भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लाई है. कंपनी अपने कुछ प्लान के साथ मुफ्त में 4GB डेटा कूपन दे रही है, जो तीन प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid recharge plan) प्लान के साथ आता है. हाल ही में कंपनी द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर (telecom operator) ने नए डेटा कूपन पेश किए हैं. एयरटेल की ओर से 699 रुपये, 479 रुपये और 549 रुपये के प्रीपेड पैक के साथ मुफ्त 4GB डेटा दिया जा है. 350 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ मुफ्त में 2GB डेटा का कूपन मिल रहा है.
आपको ये कूपन एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं दिखाई देगा, जिसकी वजह ये है कि इस कूपन को विशेष रूप से एयरटेल ऐप के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया हैं. अगर आप ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपको रिचार्ज सेक्शन में जाना होगा और ‘All Packs’ पर टैप करना होगा. यहां आपको कुछ प्रीपेड प्लान मुफ्त डेटा कूपन के साथ मिलेंगे. आइए एक नजर डालते हैं इन प्लान की डिटेल पर:
एयरटेल ने पेश किए 3 प्रीपेड प्लान के साथ मुफ्त 4GB डेटा कूपन
एयरटेल के 479 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मुफ्त 4GB डेटा कूपन दिया जा रहा है और इसके साथ हर दिन 100 SMS और साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉल मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी है 56 दिन की है. इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा भी मिलेगा.
एयरटेल के 549 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिल रही हैं ये सुविधाएं:
एयरटेल कंपनी 549 रुपये के प्रीपेड प्लान में अपने यूज़र्स को मुफ्त 4GB डेटा कूपन दे रही है. इसके साथ-साथ यूज़र 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ भी उठा सकते है.
(ये भी पढ़ें- कभी न डाउनलोड करें WhatsApp के ये नकली वर्जन! हमेशा के लिए बैन हो सकता है अकाउंट)
ऐप में 359 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी दिया गया है, जिसमें प्लान के साथ मुफ्त 2GB डेटा का कूपन दिया जा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB का डेटा भी मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. एयरटेल का एक और प्लान है 699 रुपये का रिचार्ज पैक,जिसमें यूजर्स को 4GB डेटा कूपन भी मिलता है. इतना ही नहीं इस प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा मिलता है.
मिलते हैं ये बेनफिट्स…
एयरटेल के सभी प्रीपेड प्लान एक महीने के अमेज़न मोबाइल एडिशन, 3 महीने की अपोलो सदस्यता, एक साल के शॉ अकादमी ऑनलाइन पाठ्यक्रम, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक ऐप के साथ भी शिप करते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.