Asaduddin Owaisi On CAA: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून धर्म के आधार पर बनाया गया है, जि को आर्टिकल 14 का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार से मांग है कि वो इस कानून को भी वापस ले.
तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद से सीएए को वापस लेने की भी मांग हो रही है. इससे पहले रविवार को एनडीए की बैठक में बीजेपी की सहयोगी पार्टी नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग उठाई. एनडीए की बैठक के बाद उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, “चूंकि कृषि कानून निरस्त कर दिए गए हैं और यह खासकर लोगों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया था, इसलिए मैंने सरकार से पूर्वोत्तर के लोगों की उसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखकर सीएए को निरस्त करने का आग्रह किया.”