After Airtel and Vodafone now Jio increases prepaid mobile plans

0
57

नई दिल्ली. एयरटेल और वोडाफोन द्वारा अपने प्लान्स महंगे किए जाने के बाद जियो (Jio) ने भी अपने वर्तमान प्लान महंगे कर दिए हैं. कंपनी के नए प्लान एक दिसंबर 2021 से लागू हो जाएंगे. कंपनी का सबसे ज्यादा पॉपुलर 555 रुपये वाला प्लान अब 666 रुपये का हो गया है तो 599 रुपये वाला प्लान अब 719 रुपये का हो गया है. इन दोनों प्लान्स में वैलिडिटी वही 84 दिनों की रहेगी. इसके अवाला जियो (Jio) ने अपने सभी प्लान्स के रेट रिवाइज़ किए हैं.

ये हैं Jio के सभी नए प्लान

जियो का 75 रुपये वाला प्लान अब 91 रुपये का हो गया है, जिसमें 29 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में हर महीने 3GB डेटा के साथ अनलिमिडेट वॉइस और 50 SMS भी मिलते हैं. जो प्लान पहले 129 रुपये का था, उसे खरीदने के लिए आपको 155 रुपये देने पड़ेंगे. इसमें हर महीने 2GB डेटा, अनिलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 300 SMS मिलते हैं. इसी तरह 149 रुपये वाले प्लान के लिए आपको 179 रुपये चुकाने होंगे, जिसमें 24 दिनों की वैधता के साथ रोजाना एक जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.

अभी तक जो रिचार्ज 199 रुपये में होता था, उसके लिए अब आपको 239 रुपये देने होंगे. इसमें 1.5 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. 249 रुपये वाले बेनिफिट अब 299 रुपये में मिलेंगे. इसमें 2 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. 399 रुपये में 56 दिन की वैधता वाला प्लान अब 479 में मिलेगा. इसमें 1.5 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. 444 रुपये में 56 दिन की वैधता वाला प्लान बदलकर अब 533 रुपये का हो गया है. इसमें 2 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.

329 रुपये में 84 दिन वैधता वाला प्लान 395 रुपये का हो गया है. इसमें कुल 6 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और कुल 1000 SMS मिलते हैं. 555 रुपये में 84 दिन की वैधता वाला प्लान अब 666 रुपये का हो गया है, जिसमें 1.5 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. 599 रुपये में 84 दिन वैलिडिटी वाला प्लान अब 719 रुपये का हो गया है. इसमें 2 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.

1299 रुपये में 336 दिन चलने वाला प्लान अब 1559 रुपये में मिलेगा. इसमें कुल 24 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और 3600 मैसेज मिलेंगे. 2399 रुपये में 365 दिन वाला प्लान अब 2879 रुपये में मिलेगा. इसमें 2 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.

डेटा ऐड-ऑन प्लान
अगर डेटा ऐड-ऑन की बात करें तो 51 रुपये वाला ऐड-ऑन 61 रुपये का हो गया है, जिसमें बिना किसी वैधता के 6 GB डेटा मिलता है. 101 रुपये वाला प्लान 121 का हो गया है. इसमें बिना वैधता के 12 GB डेटा मिलता है. 251 रुपये में 30 दिन की वैधता के साथ 50 GB डेटा देना वाला प्लान अब 301 रुपये का कर दिया गया है.

Jio increases prepaid mobile plans

जियो ने अपने नए प्लान्स कुछ इस तरह दिए हैं.

Tags: Jio, JIO Apps, Reliance Jio

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here