12 MPs Suspended: Opposition Parties Call A Meeting After Suspension Of 12 Rajya Sabha MPs

0
62

12 Rajya Sabha MPs Suspended: पिछले सत्र में हंगामा करने के मामले में राज्यसभा से कांग्रेस, शिवसेना और टीएमसी समेत पांच पार्टियों के 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र से सोमवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबन के बाद कई सांसदों ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है. विपक्षी पार्टियों ने कल इस फैसले को लेकर एक बैठक बुलाई है, जिसमें आगे क्या कदम उठाना है उसको लेकर चर्चा  की जाएगी. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी उन 12 सांसदों में शामिल हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है. उनका कहना है कि निलंबन का फैसला लेकर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “कोई आरोपी है तो जिला जज से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उनकी सुनवाई होती है. उनके लिए वकील भी मुहैया कराए जाते हैं. कभी कभी तो आरोपी का पक्ष जानने के लिए सरकारी अधिकारी भेजे जाते हैं. यहां हमारे पक्ष को सुना ही नहीं गया.” उन्होने कहा कि अगर आप सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो पता चलेगा की कैसे पुरुष मार्शल महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे. ये सब एक तरफ और आपका फैसला एक तरफ? ये किस तरह का असंसदीय व्यवहार है?

विपक्ष का साझा बयान

निलंबन के बाद विपक्षी पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. इस बयान में विपक्ष ने 12 सांसदों के निलंबन के फैसले की निंदा की है और इसे अलोकतांत्रिक निलंबन करार दिया है. विपक्षी पार्टियों ने 12 सांसदों के निलंबन के फैसले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में मंगलवार को बैठक बुलाई है. इस बैठक में निलंबन के फैसले पर आगे क्या कदम उठाना है, उसको लेकर चर्चा की जाएगी. हालांकि विपक्ष के इस साझा बयान में टीएमसी शामिल नहीं है, जबकि 12 में से दो सांसद टीएमसी के भी निलंबित किए हैं.

निलंबन के बाद कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा, “हां हमने विरोध प्रदर्शन किया था. हमने किसानों, गरीबों के लिए प्रदर्शन किया था और एक सांसद होने के नाते ये हमारा कर्तव्य है कि हम उत्पीड़ित और वंचित लोगों की आवाज़ उठाएं. अगर हम संसद में आवाज़ नहीं उठाएंगे तो कहां उठाएंगे?” 

रिपुन बोरा ने इस फैसले को अलोकतांत्रिक करार दिया. उन्होंने कहा, “ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है, ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है.” उन्होंने निलंबन के फैसले को एकतरफा करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों से कोई मशविरा नहीं किया गया.

इन सांसदों  को किया गया है निलंबित

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम को मौजूदा सत्र से निलंबित किया गया है.

12 Rajya Sabha MPs Suspended: कांग्रेस, शिवसेना, TMC, CPI और CPM के 12 राज्यसभा सांसद मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित

Farm Laws Repeal Bill: कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच दोनों सदनों से पास हुआ बिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here