12 MPs Including Congress, CPM Shiv Sena Suspended For Remaining Part Of The Winter Session Of Parliament

0
75

12 Rajya Sabha MPs Suspended: राज्यसभा से मौजूदा शीतकालीन सत्र के लिए विपक्षी दलों के 12 सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. इनमें एलामाराम करीम (सीपीएम), फूलो देवी नेतम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस), बिनॉय विश्वम (सीपीआई), डोला सेन और शांता छेत्री (टीएमसी), प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई (शिवसेना) शामिल हैं.

इन सांसदों को पिछले मॉनसून सत्र के दौरान हुए हंगामे के चलते निलंबित किया गया है. इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में दी है. राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि हमारा पक्ष जाने बिना कार्रवाई की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here