डेटिंग ऐप्स… जो इस वेलेंटाइन आपको नए कनेक्शन ढूंढने में करेंगे मदद

0
147

Valentine’s Day 2021 डेटिंग के लिहाज़ से काफी अनोखा रहने वाला है… क्योंकि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान ज्यादातर लोगों का समय अपने घरों में बंद रहकर ही गुज़रा था। ऐसे में जो लोग पिछले साल सिंगल्स थे, वो यदि इस साल अपना वेलेंटाइन अकेले नहीं बिताना चाहते हैं… तो हमारा ये आर्टिकल उनकी मदद कर सकता है। जी हां, इस आर्टिकल के जरिए हम कुछ ऐसे टॉप डेटिंग ऐप्स की जानकारी देंगे, जो इस साल आपका अकेलापन दूर कर सकते हैं। इन ऐप्स के जरिए आप नए कनेक्शन व दोस्त भी पा सकते हैं।
 

OkCupid

OkCupid लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप ढूंढने वालों के लिए एक आर्दश डेटिंग ऐप बताता है। इस ऐप में कम से कम 15 सवालों के जवाब देने होते हैं, इसके बाद आपके सवालों के जवाब, प्राथमिकताओं, रूचि व शोक और आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपके लिए कम्पेटिबल कनेक्शन ढूंढने में यह ऐप मदद करता है। यही नहीं, इसके अलावा ऐप में मौजूद Passport tab के जरिए यूज़र्स दुनियाभर में कही भी अपना कनेक्शन ढूंढ सकते हैं। इसका इंटरफेस भी काफी यूज़र-फ्रेंडली है… ऐसे में यदि आप नए साथी की तलाश कर रहे हैं, इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में जरूर रख सकते हैं।

Download : Android, iOS
 

Tinder

Tinder काफी लोकप्रिय ऐप है, जिसे हम में से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल भी किया हुआ होगा। इस ऐप को साल 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था, देखते ही देखते यह फेमस हो गया। Tinder की टैगलाइन है-  ‘Match. Chat. Date’, जो कि अपने आप में ही इस प्लेटफॉर्म को परिभाषित कर देती है। इस ऐप को हुक-अप और कैजुअल डेटिंग के लिए पेश किया गया था, लेकिन हम कई ऐसे कपल्स को जानते हैं जो टिंडर के जरिए मिलकर एक-दूसरे से शादी के बंधन में भी बंध गए हैं। ऐसे में कैजुअल डेटिंग से लेकर सच्चे प्यार तक टिंडर हर लिहाज़ में आपकी मदद कर सकता है।

Download it: Android, iOS
 

Hinge

Hinge एक स्मार्टफोन डेटिंग ऐप है, जो कि स्वाइप कल्चर से एक ब्रेक है। इस ऐप के जरिए आपको कई ऐसे तरीके उपलब्ध होंगे, जिसके सहारे आप किसी को बता सकें कि आप उनसे बातचीत करने के इच्छुक हैं। आप या तो उनकी तस्वीर लाइक कर सकते हैं या फिर हिंज प्रोम्पट पर रिस्पॉन्स दे सकते हैं जिनपर उन्होंने जवाब दिया हो। प्रोम्पट में ‘a life goal of mine’ या फिर ‘my most controversial opinion’ जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं। Hinge में ‘Roses’ नामक नया फीचर भी जुड़ा है, जो कि काफी हद तक Tinder के Super Likes फीचर के समान है। आपको सीमित Roses (एक हफ्ते में एक रोज़) प्राप्त होंगे, जिनका इस्तेमाल आप किसी के प्रति अपनी दिलचस्पी का इशारा देने के लिए कर सकते हैं।

Download it: Android, iOS
 

Bumble

Bumble भी एक ऐसा ऐप है, जो आपको सभी प्रकार से सोशलाइज़िंग करने में मदद करता है, जिसमें आप BFF तलाश सकते हैं, बिजनेस कनेक्शन बना सकते है या फिर आदर्श डेट चुन सकते हैं। heterosexual मैच में पहले केवल महिला यूज़र ही मैच पुरुष यूज़र के साथ कनेक्ट कर सकती है। Bumble का इस्तेमाल करके आप इस वेलेंटाइन नए कनेक्शन बना सकते हैं।

Download it: Android, iOS
 

Grindr

Grindr सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स में से एक है, जो कि खासतैर पर LGBTQI कम्युनिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस ऐप में आपको फ्री में बेसिक फीचर्स मिलेंगे, लेकिन अपग्रेड के जरिए आप Grindr XTRA के तहत ऐप के प्रीमियम फीचर्स का लाभ ले सकते हैं, जिसमें कौन-कौन ऑनलाइन है और सिलेक्ट फोटोज़ जैसे फीचर्स शामिल हैं। Grindr XTRA की कीमत प्रतिमहीना 570 रुपये है।

Download it: Android, iOS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here